Nita Ambani कर रही हैं वाराणसी में साड़ियों की शॉपिंग, इस खास डिजाइन को किया पसंद

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी नजदीक आ रही है, यह समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। नीता अंबानी का साड़ियों की खरीदारी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह तीन सुरक्षाकर्मियों के साथ एक स्टोर में साड़ियों की खरीदारी करती हुई दिखाई दे रही हैं। बनारसी साड़ियां क्रिएटिविटी की पराकाष्ठा है और ये इतनी खूबसूरत होती हैं कि इन्हें किसी भी मौके पर पहना जा सकता है। इन साड़ियों के ऑर्डर के लिए नीता अंबानी बनारसी साड़ियों के लूम के मालिकों से मिलीं और उन्होंने साड़ियां भी खरीदी। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।