क्यों जामनगर में हो रही हैं अनंत-राधिका की प्री वेडिंग? नीता अंबानी ने दिया खुलासा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग फेस्टिवल जामनगर में हो रहा है। गुजरात का जामनगर चर्चा का केंद्र बना हुआ। ये प्री वेडिंग तीन दिनों तक चलेगी। इस फंक्शन में बॉलीवुड, स्पोर्ट्स जगत के सेलेब्स शामिल हुए हैं। प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वहीं, सबके मन में ये सवाल आ रहा है कि अंबानी परिवार ने मुंबई की जगह जामनगर को ही क्यों चुना है। नीता अंबानी ने इस सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इस जगह से जुड़ी हुई हूं। मैं आर्ट और कल्चर को लेकर बहुत ही पैशनेट हूं। मैं इस जगह से आती हूं। मुकेश और उनके पिता ने यहां पर अपनी रिफाइनरी शुरू की थी। मैंने इस जगह से अपने करियर की शुरुआत की थी जो कभी सूखा रेगिस्तान था आज ये हरा भरा है। मैं भारतीय कल्चर को सेलिब्रेट करना चाहती थीं। लोग भारत की परंपरा और संस्कृति को समझे।