गुम है किसी के प्यार में' में आशिका का किरदार निभाने के लिए कावेरी प्रियम को नहीं बल्कि शिवांगी वर्मा को चुना गया था
स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार मे दर्शकों का काफी पसंदीदा शो है। हालांकि यह टीआरपी में यह शो पांचवें स्थान पर आ गया है। अब बात करें स्टार्स की तो शो के लिए कावेरी प्रियम नहीं बल्कि शिवांगी वर्मा "गुम है किसी के प्यार में" में आशिका का किरदार निभाने के लिए पहली पसंद थीं। करीबी सूत्रों के मुताबिक, शिवांगी को इस किरदार के लिए लगभग फाइनल कर लिया गया था। उन्हें किरदार के लिए अपना लुक, खासकर अपने बालों का रंग बदलने के लिए कहा गया था, लेकिन आखिरी समय में मेकर्स ने मना कर दिया और कावेरी प्रियम को इस किरदार के लिए फाइनल कर दिया। अधिक जानने के लिए वीडियो देखें।
अगली खबर

10:49

02:02

03:20

03:00
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited