Not Ramaiya Vastavaiya Song Out Now: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की 'जवान' की रिलीज में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। 'जवान' के दो गानों ने अब तक धूम मचा दी है। वहीं अब तीसरा गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया' भी रिलीज हो गया है, जिसने यू-ट्यूब पर तबाही मचा दी है। गाने में शाहरुख खान का डांस देखने लायक रहा। खास बात तो यह है कि गाने में लोगों को शाहरुख खान और नयनतारा की जबरदस्त केमिस्ट्री भी देखने को मिली। वहीं 'नॉट रमैया वस्तावैया' पर आ रहे फैंस के रिएक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि फैंस टकटकी लगाकर सॉन्ग का इंतजार कर रहे थे। चंद मिनट पहले रिलीज हुए इस गाने पर अभी तक लाखों की मात्रा में व्यूज आ चुके हैं। साथ ही फैंस खूब सारे लाइक्स की भी बारिश कर रहे हैं।