मानुषी छिल्लर - वरुण तेज की अपकमिंग फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन का नया गाना वंदे मातरम हाल ही में रिलीज हो गया है। गाने को आवाज सुखविंद्र सिंह ने दी है वहीं इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। अभी गाने का लिरीकल वीडियो जारी किया गया है। वंदे मातरम गाने में आप देशभक्ति के जोश को देख सकते हैं। गाने को हिन्दी और तमिल डॉन भाषाओं में रिलीज किया गया है।