Operation Valentine Trailer: 14 फरवरी के दर्दनाक हमले की कहानी है "ऑपरेशन वेलेंटाइन', देखें धमाकेदार ट्रेलर

Operation Valentine Trailer: रवि तेज और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग मूवी ऑपरेशन वेलेंटाइन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म की कहानी 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले की दर्दभरी कहानी बयां करती है। फिल्म में वरुण एक सिपाही की भूमिका में हैं जो देश की रक्षा के लिए दुश्मनों को छक्के छूटा देने वाले हैं । फिल्म को शक्ति प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है। ऑपरेशन वेलेंटाइन 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।