Paatal Lok Season 2 Teaser: एक कीड़ा नहीं अब आतंक मचाएंगा उनका झुंड, धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

पाताल लोक आखिरकार प्राइम वीडियो पर लौट रहा है, अब मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका पहला टीजर रिलीज कर दिया है, जिससे बाद सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। मेकर्स ने इस नए सीजन के लिए एक और दमदार कहानी दिखाने का वादा किया है। यह टीजर जबरदस्त लग रहा है। टीजर में हम इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी (जयदीप अहलावत) को लिफ्ट में जाते हुए देखते हैं। इस अपकमिंग सीजन में, इश्वाक सिंह इमरान अंसारी की भी लौटने वाले हैं। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।