पंचायत फेम पंंकज झा ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर कसा तंज, बोले- वो कमजोर है...
बॉलीवुड एक्टर पंकज झा इन दिनों अपनी सीरीज पंचायत 3 को लेकर चर्चा में है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर कटाक्ष किया है। एक्टर से पूछा गया कि उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए पहले अप्रोच किया गया था। लेकिन बाद में वो रोल पकंज त्रिपाठी को दे दिया गया। एक्टर ने कहा, मुझे अनुराग ने कॉल किया था और मैंने हामी भी भरी थी। उस समय मैं पटना में था फिर उन्होंने मेरी जगह सुल्तान का रोल पकंज जी को दे दिया। क्या आपको लगता है कि अगर आपने वो रोल किया होता तो आपके करियर की पीक मिलता। एक्टर ने कहा मुझे ऐसा नहीं लगता है। एक्टर ने इसी के साथ कहा, मैं पीठ पीछे की पॉलिटिक्स में यकीन नहीं रखता हूं। एक्टर ने कहा सत्या और गुलाल जैसी फिल्मों ने एक्टर बनाए हैं तो इन्होंने डायरेक्टर भी बनाए है। लेकिन कुछ ऐसी लोग भी है जो बिना रीढ़ की हड्डी के हैं और अपनी बातों पर नहीं रहते हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited