बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में मात्र 2 दिन बाकी रह गए हैं। उनकी शादी को लेकर फैंस भी बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं हाल ही में खबर आई है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। इतना ही नहीं, शादी में जाने वाले मेहमानों के फोन पर भी कड़ी पाबंदी लगेगी। खबरों की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में जाने वाले मेहमानों के फोन के कैमरे पर टेप लगा दिया जाएगा, जिससे उनकी शादी की तस्वीरें बाहर न लीक हो सकें। बता दें कि दोनों उदयपुर के लीला पैलेस में फेरे लेंगे। वहीं राघव चड्ढा ताज लेक पैलेस से अपनी बारात लेकर निकलेंगे।