परिणीति फेम तनवी डोगरा ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया जब मेरी मां का निधन हुआ था वो मेरे लिए बहुत ही मुश्किल दौर था। उन्होंने बताया कि मुझे अपने पिता से प्रेरणा मिलती हैं। उन्होंने हमें कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी है। वो मेरे लिए सबकुछ है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी हंसी लोगों को याद रह जाती हैं। तनवी शो परिणीति में नीति का रोल प्ल कर रही है। शो की कहानी दो दोस्तों पर आधारित है। परिणीति शो की टीआरआपी भी काफी अच्छी है। शो दर्शकों क भरपूर एंटरटेन कर रहा है।