Tujhe Jitni Dafa Dekhoon Song Out: Parth Samthaan की फिल्म हमारे बारह का गाना हुआ रिलीज, फैंस का आया पंसद

'हमारे बारह' का धमाकेदार टीज़र पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसके बाद अब इस फिल्म का पहना गाना भी यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने ने न केवल दर्शकों को इम्प्रेस किया है बल्कि सोश मीडिया पर भी सुर्खियों में आ गया है। गाने में पार्थ और अदिति की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है। कमल चंद्रा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म महिलाओं की पीड़ा को उजागर करती है। आइए इस गाने पर एक नजर डालते हैं।