इस साल का पार्टी फीवर सॉन्ग आ गया है। गाने में सलमान खान का स्वैग दिखाई दे रहा है। यह गाना सलमान खान का नहीं है बल्कि उनके भतीजे अग्नि अग्निहोत्री का है। ये एक पार्टी सॉन्ग है जिसे पायल देव ने अपनी आवाज दी है। गाने का नाम पार्टी फीवर है जो फूल ऑन मस्ती के साथ रिलीज किया गया है।