टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी पश्मीना रोशन, बवाल फिल्म कर रही है बैकलैश का सामना

Introduction & Headlines Entertainment News: इस वीडियो में जाने बॉलीवुड गलियारों की लेटेस्ट खबरों के बारे में। पहली खबर है की कैसे राघव चड्ढा ने बताया की परिणीति चोपड़ा से सगाई के करने के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई है। इसी के साथ दूसरी खबर है की टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म में ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन नजर आने वाली हैं। इसी के साथ खबर है की वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल को जुईश कम्युनिटी आलोचना कर रहे हैं।