Humro Umar Lag Jaye Song: पवन सिंह के इस गाने ने यूट्यूब पर उड़ाया गर्दा, वीडियो हुआ वायरल

Humro Umar Lag Jaye Bhojpuri Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और लोकप्रिय सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म 'मेरा भारत महान' का न्य गान 'हमरो उम्र लग जाए' यूट्यूब की दुनिया में धमाल मचा रहा है। इस गाने में पवन सिंह के साथ गरिमा परिहार नजर आ रही हैं। गाने के प्रकाश बारूद ने लिखे हैं जबकि इस गाने को गाया पवन सिंह ने ही है। गाने के शानदार म्यूजिक छोटे बाबा द्वारा दिया गया है। गाने को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। यहां देखिए ये वीडियो...

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited