Pearl v पूरी ने यारियां 2 के लिए की थी कड़ी मेहनत, मां ने दिखाया जिंदगी में नया उदेश्य
Pearl v Puri Interview: टीवी एक्टर पर्ल वी पूरी कई सालों बाद एक्टिंग में कमबैक कर लिया है। अपने उपर लगे संगीन आरोपों के बाद एक्टर ने बॉलीवुड फिल्म यारियां 2 से वापसी की। इस फिल्म में वो दिव्या खोसला कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ हाल ही में टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया की बुरे वक्त के समय में उनकी मां ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। साथ ही उन्होने कहा की टीवी एक्टर और बॉलीवुड एक्टर एक जैसे ही होते हैं दोनों ही काम में एक्सपीरियंस हैं। फिल्म की बात करते हुए उन्होंने बताया की यारियां 2 के लिए उन्हों काफी मेहनत की है। जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया की उन्होंने बताया की पहले वो काम पर फोकस करेंगे तब इसके बारे में सोचेंगे।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited