फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म का अगला गाना 'क्या हाल है' रिलीज हो गया है। गाने में तापसी और सनी कौशल के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है। गाने को आवाज सचेत-परंपरा ने दी है। ये एक रोमांटिक सॉन्ग है जो इस नई जोड़ी पर बेहद प्यारा लग रहा है। फिल्म नेटफलिक्स पर रिलीज होने जा रही है। यहां सुने ये प्यारा सा गाना