Poonam Pandey death: पूनम पांडे की मौत से सदमे में हैं Rakhi Sawant, बोलीं-मैं शॉक्ड हूं...

Poonam Pandey Death: पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया। एक्ट्रेस महज 32 साल की थीं। एक्ट्रेस की मौत से फैंस सदमे में हैं। सेलेब्स सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं। राखी सावंत अपने दोस्त के जाने से बेहद दुखी हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि तुम मुझसे एक बार अपनी इस बीमारी के बारे में बोलती। मैं दुनिया के बड़े- बड़े कैंसर डॉक्टर्स से तेरा इलाज करवाती। तू मजाक कर रही हैं ना पूनम। पूनम वापस आजा। इस दौरान राखी काफी इमोशनल नजर आईंं। एक्ट्रेस ने कहा, मैं शॉक्ड हूं। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मैं भगवान से उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करूंगी। उसने हमेशा इतनी बड़ी बात छुपाई। हम हमेशा पार्टीज में मिलते थे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited