प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 95.5 करोड़ का बिजनेस किया था। कल्कि 2898 को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में दमदार वीएकएक्स का इस्तेमाल किया गया। मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में आज दोपहर 12 बजे के शो को कैंसिल कर दिया गया। थिएटर एग्जीक्यूटिव मनोज देसाई ने कहा, अभी तक कल्कि को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था। लेकिन आज शो इसलिए कैंसिल कर दिया क्योंकि पब्लिक बहुत कम थी। इतना ही नहीं मनोज ने कहा, अजय देवगन को अपनी फिल्म औरों में कहा दम था को पोस्टपोन करने की जरूरत नहीं थी। थिएटर्स मलिक की बातों से लगता है फिल्म दर्शकों को खींचने में नाकमयाब हो रही है। फिल्म पांचवें दिन कितने करोड़ का बिजनेस करती है। इसके लिए हमें कल तक इंतजार करना होगा।