एक्ट्रेस प्राची देसाई की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में दूथा से तेलुगु सीरीज में डेब्यू किया है। इस सीरीज में विक्रम और नागा चैतन्य मुख्य भूमिका में हैं। नागा चैतन्य ने भी इस सीरीज से अपना ओटीटी डेब्यू किया है। सीरीज में प्राची अलग अंदाज में नजर आई हैं। उनका काम दर्शकों को पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस ने बताया कि मैं हमेशा से अपनी स्क्रिप्ट को लेकर चूजी रही हूं। मेरे लिए कहानी में उस कैरेक्टर में दम होना चाहिए। मैं सिर्फ ग्लैमर के लिए काम नहीं करना चाहती हूं। एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म से लेकर अलग अलग मुद्दों पर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि मैं खुश हूं कि मेरे पास बहुत अच्छा काम है। आप लोगों को जल्द दिखेगा।