'मोहब्बतें' के जरिे लोगों का दिल जीतने वाली प्रीति झांगियानी भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन हाल ही में प्रीति झांगियानी के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ आ गिरा है। दरअसल, प्रीति झांगियानी के पति प्रवीन डबास का मुंबई में रोड एक्सीडेंट हो गया है। हादसा इतना ज्यादा गंभीर था कि प्रवीन डबास को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और अभी वह आईसीयू में भर्ती हैं। खुद प्रीति झांगियानी ने भी बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रवीन अभी आईसीयू में हैं और उनकी हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के वक्त प्रवीन डबास ही कार चला रहे थे।