टीवी के मशहूर एक्टर प्रिंस नरुला और युविका चौधरी के बीच दरार बढ़ती ही जा रही है। जहां पहले प्रिंस नरुला ने अपने वीडियो में युविका चौधरी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने डिलीवरी की जानकारी उन्हें नहीं दी थी। वहीं बाद में युविका चौधरी ने भी व्लॉग शेयर कर डिलीवरी का पूरा वाकया बयां किया। लेकिन अब प्रिंस नरुला ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर तंज कसा, जिसे लेकर अनुमान लग रहा है कि ये बातें प्रिंस ने अपनी पत्नी के लिए कही हैं। प्रिंस नरुला ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "कुछ लोग व्लॉग्स में झूठ बोलकर सच्चे बन जाते हैं और कुछ लोग चुप रहकर गलत साबित हो जाते हैं।"