बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के घर जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है। दरअसल, उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। चंद दिनों पहले ही सिद्धार्थ चोपड़ा का एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के साथ रोका हुआ है, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय के रोके के वक्त पूरा परिवार एक साथ नजर आया। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने रेड साड़ी पहनी थी, जिसमें उनका लुक भी तारीफ के लायक लगा। खास बात तो यह है कि मामू के रोके पर मालती मैरी ने भी अपनी मम्मी के साथ ट्विनिंग की थी, जिसमें उनकी क्यूटनेस देखने लायक थी।