संजय लीला भंसाली की फिल्म से वापसी करेंगी प्रियंका चोपड़ा, फरहान नहीं बनाएंगे दिल चाहता है का सीक्वल

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जल्द संजय लीला भंसाली की फिल्म से कमबैक कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय और प्रियंका के बीच अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर लगातार बात चीत चल रही हैं। अगर सब सही रहा तो जल्द दोनों इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर सकते हैं। एक्ट्रेस इसके अलावा फरहान अख्तर की जी ले जरा में नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका मुख्य भूमिका में हैं। डेट्स की वजह से फिल्म की शूटिंग पर काम नहीं शुरू हुआ है। फरहान अख्तर ने बताया कि वो दिल चाहता है का सीक्वल नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि उस फिल्म में कुछ जोड़ने की जरूरत है। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डॉन 3 में बिजी है। फिल्म में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा साउथ डायरेक्टर एटली ने साफ कर दिया है कि वो अभी जवान पर काम नहीं कर रहे हैं। एटली जल्द नया प्रोजेक्ट लेकर आएंगे। एटली ने कहा कि वह नया कंटेंट दिखाने में यकीन रखते हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited