बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब दिल जीता है। प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में रहती हैं, लेकिन कल अचानक एक्ट्रेस पति और बच्चे के बगैर भारत आईं, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अपने भाई की सगाई के लिए भारत आई थीं, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर आयशा टाकिया ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसके लिए वह जमकर ट्रोल हुईं। इस ट्रोलिंग के बीच आयशा टाकिया ने सोशल मीडिया से ही छुट्टी ले ली।