Pushpa 2 The Rule Teaser: साउथ इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का पहला टीजर मेकर्स ने हाल ही में रिलीज कर दिया है। इसी के साथ टीजर के शुरुआत में देखा गया की ढोल नगाड़ों के साथ भरी आबादी में लोग काली माँ की पूजा कर रहे हैं, तभी पुष्पा अपने आँखों में काजल और माथे पर टिक्का लगाए नजर। साथ ही देखा गया की इस बारअल्लू अर्जुन पुष्पा के रूप में इस बार अलग नजर आए। वीडियो में देखा गया की गले में हार और कान में बालियाँ पहन पुष्पा दुश्मनों का नाश कर रहा है। जानकारी के लिए बात दें की फिल्म इस साल 15 अगस्त के मौके पर बड़े परदे पर रिलीज होगी।