Pushpa Impossible update: सोनी लीव का शो पुष्पा इंपोसीबल लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने में लगा हुआ है। शो की कहानी ने दर्शकों के एक बड़े वर्ग को अपनी तरह खींच लिया है। अब आगे वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू हो गया है। इस मौके पर पुष्पा अपनी बेटी के साथ सुशीला के बच्चे की सलामती के लिए दुआ मांगेगी और आरती भी करेगी। अब देखना है की क्या सुशीला के बच्चे की जान बच पाएगी। अधिक जानने के लिए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालें।