Qatar में World Cup Match के दौरान दिखी दीपिका, विश्व कप 2022 की ट्रॉफी को रिवील किया
जिस दीपिका पादूकोण की बिकिनी के रंग और गाने पर पूरा बवाल मचा हुआ है वो काफी खुश नज़र आ रही हैं। हों भी क्यों ना आखिर दीपिका के नाम वो उपलब्धि हासिल हुई है जो इससे पहले कोई बॉलीवुड स्टार नहीं कर पाया। कतर में हुए फुटबॉल वर्ल्डकप फाइनल से पहले दीपिका पादूकोण ने पूर्व स्पैनिश गोलकीपर इकर कैसिलास के साथ वर्ल्डकप ट्रॉफी की पहली झलक दुनिया को दिखाई। फुटबॉल वर्ल्डकप फाइनल मैच से पहले ट्रॉफी अनवील करने वाली दीपिका पहली इंडियन हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited