धनुष की अपकमिंग फिल्म 'रायाण' का ट्रेलर सामने आ चुका है। फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए धनुष ने अपने धांसू अवतार से सबको हैरान कर दिया है। यह फिल्म एक तमिल एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन जाने-माने अभिनेता धनुष ने किया है, जिसमें एसजे सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन के साथ खुद धनुष, सुदीप किशन, कालिदास जयराम, अपर्णा बालमुरली, दुशारा विजयन और अनिखा सुरेंद्रन मुख्य भूमिका में हैं। यहां देखें रायाण का ट्रेलर