जीटीवी के सीरियल 'रब से है दुआ' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में इबादत और सुब्हान को साथ में देखने के लिए फैंस की आंखें तरस गई हैं। लेकिन शो में अभी मन्नत और सुब्हान के निकाह की तैयारियां चल रही हैं। यहां तक कि दोनों का निकाह भी होने वाला होता है, लेकिन तभी इबादत आकर उसे बीच में रोक देती है। इबादत भरी महफिल में आकर निकाह रोकती है और सुब्हान को अपने साथ ले जाने लगती है। इबादत के इस कदम से मन्नत की सारी चालबाजियां धरी की धरी रह जाती हैं। वहीं पूरा परिवार भी इबादत के इस कदम से हैरान रह जाएगा।