Rabb Se Hai Dua update: जी टीवी के मशहूर सीरियल रब से है दुआ ऑफ और हो गया है। सीरियल के लैस एपिसोड में सुभान और इबादत की प्रेम कहानी पूरी हो जाती है और दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ मन्नत भी दोनों से वादा करती है की वो कभी भी अपनी बहन की शादीशुदा जिंदगी में दखल नहीं देगी। इस बीच कहानी के आखरी में इबादत जल्द ही सुभान के बच्चे को जन्म देने वाली है जिसे सुन सारा परिवार खुशी के कारण एक हो जाएगा। बता दें टीआरपी नहीं मिलने की वजह से चैनल और मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया। सीरियल में धीरज धूपर, सीरत कपूर और येशा रुगहानी नजर आए थे।