Exclusive: रब से है दुआ के ऑफ एयर होने पर इमोशनल हुई सीरत कपूर, कहा 'हमें आइडिया नहीं था'...

Seerat Kapoor on Rabb Se Hai Dua Off Air: जी टीवी का सीरियल रब से है दुआ ने आखिरकार टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया है। शो बंद होने से फैंस काफी ना खुश हैं मेकर्स और चैनल से। इस बीच सेट पर सीरत कपूर जो सीरियल में मन्नत का किरदार निभा चुकी हैं उन्होंने टेली टॉक/ जूम टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस बातचीत के दौरान सीरत ने बताया की उनके लिए शूट का आखरी दिन काफी इमोशनल है। साथ ही यह भी बताया की किसी को मालूम नहीं था की शो बंद हो सकता है और इस बात की जानकारी सेट पर कुछ दिन पहले ही सभी को मिली। बता दें सीरियल को कई समय से टीआरपी में जगह नहीं मिल पा रही थी जिसके चलते चैनल ने शो बंद करने का फैसला लिया।