Kacchey Limbu Official Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान की फिल्म कच्चे लींबू का ट्रेलर आज 17 अप्रैल 2023 को रिलीज हो गया है। एक्ट्रेस राधिका मदान के फैंस इस फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। राधिका शर्मा के अलावा फिल्म में आयूष मेहरा और रजत बरमेचा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। यह फिल्म 19 मई को इसे जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी।