शाहरुख-काजोल के गाने पर Radhika Merchant ने की शानदार एंट्री, देखकर दिल दे बैठे अनंत अंबानी

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट संग शादी करेंगे। उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हुई, जिसका कल आखिरी दिन था। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का बीते दिन हस्ताक्षर दिवस था, जिसमें कई सितारे शामिल हुए। खास बात तो यह है कि हस्ताक्षर दिवस के मौके पर राधिका मर्चेंट ने बिल्कुल शहजादियों की तरह एंट्री की। उन्होंने एंट्री के वक्त शाहरुख खान और काजोल का गाना भी अनंत अंबानी के लिए गाया, जिससे अनंत की खुशी तो देखने लायक थी ही। वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी होने वाली बहू के लिए तालियां बजाते दिखाई दिये।