बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ इसी महीने उदयपुर के आलीशान बंगले में सात फेरे लेंगी। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के वेडिंग रिसेप्शन की तारीख भी सामने आ चुकी है। दोनों का रिसेप्शन 30 सितंबर को ताज चंडीगढ़ में होगा। शादी से कुछ दिनों पहले ही राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा पर खूब प्यार भी लुटाया। राघव चड्ढा का कहना है कि परिणीति चोपड़ा उनकी जिंदगी में एक आशीर्वाद बनकर आई हैं और वह उन्हें अपनी जिंदगी में पाकर बेहद खुश हैं। बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की इसी साल मई में सगाई हुई थी, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।