Anupamaa पर राघव ने किया हमला| Parineetii: होली पर संजु और परी ने किया रोमांस

Anupama, Parineetii Update: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में एक नया अध्याय शुरू हो गया है। राही और प्रेम की शादी के बाद अनुपमा की जिंदगी में राघव की एंट्री हुई है। अनुपमा सेंट्रल जेल के कैदियों को डांस और खाना बनाकर खिलाएगी जहां उसकी मुलाकात मानसिक रूप से कमजोर राघव से हुई। होली के मौके पर राघव के उपर जैसे ही लाल रंग गिरेगा वो पगला जाएगा। ऐसे में सामने खड़ी अनुपमा पर राघव हमला कर देगा। वहीं होली के जश्न में चूर परी और संजय एक दूजे के साथ रोमांस करेंगे। वहीं नीति इस बात से बेखबर होगी कि वो दोनों बंद कमरें में रोमांस कर रहे हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited