चीची मामा के नाम पर Ragini Khanna ने कभी नहीं मांगा काम, बताया मेरे साथ कोई नहीं....
टीवी अदाकारा रागिनी खन्ना ने टेली टॉक के साथ बातचीत की। उन्होंने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां के साथ खास वक्त बिताया, उन्होंने गोविंदा, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि मैंने कभी गोविंदा के नाम पर काम नहीं मांगा, मैंने मेहनत की है काम लिए कभी थाली में परोसकर काम नहीं मिला। उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी खुलकर बात की।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited