Anupamaa update: प्रेम को माही का होता देख नहीं रुकेंगे राही के आंसू, बेटी को दर्द में देख अनुपमा को होगा शक

Anupamaa Update: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। माही, प्रेम और आध्या के बीच चल रहा लव ट्राएंगल दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा। ऐसे में मेकर्स को लगातार कई हफ्तों से टीआरपी रेटिंग में नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बीच कहानी में आध्या प्रेम को माही का होता देख खूब रोटी है। अब जल्द ही माही और प्रेम की सगाई होने वाले है। प्यार की कुर्बानी देकर आध्या बिल्कुल भी खुश नहीं है। वहीं दूसरी तरफ बेटी को परेशान देख अनुपमा को शक होता है।