राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर काट रही है। फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म के सीन्स की जमकर तारीफ की जा रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 के सबसे फनी सीन को डिलीट कर दिया गया था। इस सीन में राजकुमार राव राजकुमारी बने थे। इसकी तस्वीर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है। एक्टर ने बताया रिलीज के फाइनट कट से पहले इस सीन को हटा दिया गया था।