Lal Salaam Teaser: राजनीकांत ने दिया फैंस को दिवाली गिफ्ट, धांसू एंट्री के साथ बजा दिया डंका

साउथ सुपरस्टार राजनीकांत 'जेलर' की सफलता के बाद एक आऊर धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं। दिवाली के मौके पर साउथ स्टार की इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। फिल्म में राजनीकांत खास कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म का नाम "लाल सलाम" है जिसे खुद राजनीकांत के बेटी ऐश्वर्या ने किया है। फिल्म में धमाकेदार एक्शन है और जबरदस्त कहानी है। राजनीकांत के अलावा फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited