Dono: पहले प्यार को भुलाने के लिए मिल जाएंगे दो सच्चे प्रेमी, मॉडर्न लव स्टोरी के साथ अवनीश बड़जात्या का डेब्यू
बॉलीवुड के रोमांटिक प्रोड्यूसर कहे जाने वाले सूरज बड़जात्या के बेटेअवनीश बड़जात्या फिर नई प्रेम कहानी लेकर आए हैं। यह नए जमाने की कहानी है जिसने सनी पानी के छोटे बेटे राजवीर देओल और एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा ठकेरिया डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर जिओ स्टूडियो ने रिलीज किया है। फिल्म का नाम 'दोनों' है ट्रेलर देखकर पता लगाया जा सकता है कि यह मॉर्डन लव स्टोरी जो एक शाही शादी के आस पास बनने वाली है। फिल्म के लीड किरदार एक दूसरे से अपने दोस्त को शादी में मिलते हैं जहां उन्हें आपस में प्यार हो जाता है और कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है। फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited