Dono Teaser Out Now : प्यार की मासूम कहानी को फिर से वापस लेकर आ रही है फिल्म "दोनों", टीजर में दिखीं राजवीर-पलोमा की कमाल की जोड़ी
राजश्री प्रोडक्शन एक बार फिर आपको प्यार भरी दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है। सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या अपनी डेब्यू फिल्म "दोनों" में लव केमिस्ट्री दिखाने जा रहे हैं जो आपको प्यार कि दुनिया में ले जाएगी ।आपको बता दें राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की लेटेस्ट मूवी "दोनों" का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये मासूम से प्यार की कहानी की एक नई शुरुआत है। टीजर में दिखाया जाता है कि राजवीर और पलोमा एक शादी में मिलते हैं जहां उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है। सनी देओल के छोटे बेटे और पलोमा को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित लग रहे है। फिल्म के टीजर को भी फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। अब देखना यह है कि दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर कितना धमाल कर पाती हैं। यहां देखें मूवी का टीजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited