हाल ही में राखी सावंत और उनके एक्स पति रितेश सिंह ने टेली टॉक के साथ खास बातचीत की। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आदिल खान दुर्रानी से जुड़े मामले पर चर्चा की। राखी ने आदिल पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और खुलासा किया कि उसने उनके निजी वीडियो लीक किए थे। रितेश के पास आदिल खान दुर्रानी से भी कुछ सवाल थे। साथ ही, रितेश ने राखी को अपनी बेटी बताया। बातचीत ने तब भावनात्मक मोड़ ले लिया जब राखी ने अपनी दोस्त राजश्री मोरे के आदिल का पक्ष लेने के बारे में खुलासा किया।