टीवी और बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली राखी सावंत की सेहत पर इन दिनों गाज गिरी हुई है। कुछ ही वक्त पहले उन्हें हृदय संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि उन्हें यूटरस में ट्यूमर हो गया है। इस बात की जानकारी उनके एक्स पति रितेश सिंह ने दी है। रितेश का कहना है कि डॉक्टर ने ट्यूमर को जांच के लिए भेजा है कि कहीं वह कैंसर तो नहीं बन रहा था। हालांकि जांच से संबंधित राखी सावंत की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इंटरव्यू में रितेश सिंह ने ये भी बताया कि आदिल खान ने राखी के साथ कई बार मारपीट की थी और उनके पेट पर ही वार किया था।