बॉलीवुड से लेकर टीवी तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली राखी सावंत इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिनों वह जहां आदिल खान के कारण सुर्खियों में थीं तो वहीं अब अपनी हेल्थ के कारण चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, राखी सावंत को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह हृदय संबंधी परेशानियों के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराई गई हैं। राखी सावंत की इससे जुड़ी फोटोज भी वायरल हो रही है। वहीं दूसरी ओर 'मंगल लक्ष्मी' एक्टर शुभम दिप्ता ने बताया कि कैसे उनके हाथ दीपिका सिंह का शो लगा।