बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में रकुल प्रीत सिंह अपनी सेहत बनाने के चक्कर में बुरी तरह घायल हो गईं। दरअसल, जिम में रकुल प्रीत सिंह बिना किसी बेल्ट के 80 किलो ग्राम वजन उठाने की कोशिश कर रही थीं। इस वजह से रकुल प्रीत सिंह की पीठ में चोट लग गई। हालांकि इसके बाद भी रकुल प्रीत सिंह ने अपने काम में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा। ऐसे में डॉक्टर्स ने रकुल प्रीत सिंह को आराम करने की सलाह दी। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस बीते कई दिनों से बेडरेस्ट पर हैं। हालांकि वह लगातार फैंस को अपडेट दे रही हैं कि उनकी सेहत में सुधार है।