मदर्स डे के मौके पर बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन रकुल प्रीत सिंह ने ज़ूम के साथ बातचीत की। रकुल की मां रिनी ने भी अपनी बेटी के साथ खास पलों की यादों को साझा किया। रिनी ने रकुल की शादी के दिनों को याद करते हुए बताया की कैसे जब वह जैकी से पहली बार मिली थी तब उन्हें वह कैसे लगे थे। वहीं रकुल की मां ने बताया कि जब रकुल पैदा हुई तो वह बिल्कुल दूध की तरह सफेद थी। यहाँ देखें रकुल प्रीत का पुरा इंटरव्यू