बॉलीवुड के मशहूर एक्टर व प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह शादी के बंधन में बंध चुके हैं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की तस्वीरें भी बीते दिन वायरल हुईं थीं, जिसे देख फैंस की खुसी सातवें आसमान पर थी। वहीं अब रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के संगीत का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सब एंजॉय करते नजर आए। बता दें कि रकुल और जैकी 2021 से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड की भाभी 2 यानी तृप्ति डिमरी की झोली में 'भूल भुलैया 3' गिरी है। वह फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। उनके नाम की घोषणा खुद मेकर्स की ओर से कई गई है।