Rakul- Jackky की शादी में भांगड़ा करने आए शाहिद - मीरा, आदित्य और अनन्या के एक साथ मरी एंट्री

Rakul - Jackky Wedding : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शामिल होने बॉलीवुड के स्टार्स गोवा पहुंच चुके हैं. आज शादी को अटेंड करने शाहिद कपूर पत्नी मीरा कपूर के साथ नजर आए. वहीं अनन्या कपूर और आदित्य रॉय कपूर एक साथ स्पॉट हुए. दोनों एक साथ गाड़ी में नजर आए. यहां देखें स्टार्स की पूरी वीडियो