Rakul-Jackky Wedding : शादी के बाद सामने आई रकुल-जैकी की वेडिंग एलबम, देखें पूरी वीडियो
Rakul-Jackky Wedding : रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी बॉलीवुड के नए-नवेले जोड़े बन गए हैं। स्टार्स ने 21 फरवरी को गोवा में फेरे लिए और एक-दूजे के 7 जन्म के साथी बन गए। शादी के बाद इस स्टार वेडिंग की वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में रकुल गुलाबी रंग का लहंगा पहनकर शानदार एंट्री ले रही है, शादी की शेरवानी में जैकी भगनानी बेहद प्यारे लग रहे हैं। वरमाला के बाद कपल के फेरों की वीडियो सामने आई है। इसमें दोनों अपनी फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लेते दिखाई दे रहे हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited