देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट होता है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते हैं। अपने घर पर बप्पा की मूर्ति की स्थापना करते हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बप्पा की बहुत बड़ी भक्त हैं। एक्ट्रेस हर साल धूमधाम से बप्पा को घर लाती है। इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने घर गणपति की स्थापना की है। एक्ट्रेस के घर पर बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए तमाम सितारे शामिल हुए। रकुल प्रीत, जैकी भगनानी, तुषार कपूर से लेकर तमाम सितारों ने बप्पा का आशीर्वाद लिया। सभी साथ में बप्पा की पूजा अर्चना करते है। गणपति बप्पा मौरया के नारे लगाते नजर आए। एक्ट्रेस के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।